अहमदाबाद विमान हादसा: पायलट ने कहा- ‘प्लेन उठ नहीं रहा, नहीं बचेंगे’; मृतकों की संख्या 275 हुई

अहमदाबाद विमान हादसा: पायलट ने कहा- ‘प्लेन उठ नहीं रहा, नहीं बचेंगे’; मृतकों की संख्या 275 हुई

दिल्ली। एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही प्लेन बी.जे. मेडिकल कॉलेज की हॉस्टल बिल्डिंग पर जा गिरा। हादसे के समय हॉस्टल में 60 से अधिक लोग मौजूद थे, जिनमें 34 की मौत हो गई।

फ्लाइट में 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो चुकी है। इस प्रकार कुल मृतकों की संख्या 275 पहुंच गई है। हादसे से ठीक पहले पायलट सुमित सभरवाल का आखिरी मैसेज ATC को मिला, जिसमें वे कहते हैं, “मेडे… थ्रस्ट नहीं मिल रहा, प्लेन उठ नहीं रहा… नहीं बचेंगे।” यह मैसेज महज 4-5 सेकेंड लंबा था। टेकऑफ के 49वें सेकेंड में प्लेन क्रैश होते हुए अहमदाबाद एयरपोर्ट का CCTV फुटेज सामने आया है। हादसे के बाद अब तक 270 शवों का पोस्टमॉर्टम हो चुका है और 220 लोगों की DNA सैंपलिंग की जा चुकी है। 8 शवों की पहचान कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौके का दौरा किया और सिविल अस्पताल में पीड़ितों से मिले। हादसे की जांच में भारत, अमेरिका और ब्रिटेन की कुल 8 एजेंसियां जुटी हैं, जिनमें NIA, DGCA, AAIB, NTSB, FAA और UK-AAIB शामिल हैं। DNA सैंपलिंग का कार्य सिविल अस्पताल में तीसरे दिन भी जारी है। कुछ शवों की पहचान अब भी बाकी है, जिससे परिजनों की चिंता बनी हुई है। मृतकों के परिजन लंदन से फ्लाइट द्वारा अहमदाबाद पहुंच रहे हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *