AI वीडियो से गरमाई छत्तीसगढ़ की सियासत: कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में एआई (Artificial Intelligence) वीडियो ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए तीन एआई जनरेटेड वीडियो जारी किए हैं, जिनमें कांग्रेस नेताओं और जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इन वीडियो में कांग्रेस के अंदरूनी मामलों, आदिवासी नेताओं के अपमान और भूपेश बघेल के कथित “विजय सपनों” को दिखाया गया है।

भाजपा द्वारा जारी पहले वीडियो में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों पर शराब घोटाले और हत्या के मामलों का जिक्र है। दूसरे वीडियो में कांग्रेस में आदिवासी नेताओं के अपमान का आरोप लगाया गया है, जबकि तीसरे वीडियो में भूपेश बघेल को असम और बिहार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत का सपना देखते हुए दिखाया गया है।

AI जनरेटेड वीडियो भाजपा ने जारी किया।

इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे फर्जी एआई वीडियो बनाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। फर्जी वीडियो बनाना ही भाजपा का असली काम रह गया है।”

वहीं भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पलटवार करते हुए कहा, “कांग्रेस में चोर-डकैत भरे पड़े हैं। जांजगीर में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष डकैती की साजिश में पकड़ा गया। ऐसे लोगों से संगठन चलाने की उम्मीद कैसे की जा सकती है?”

भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने भी कहा, “जो कांग्रेस के चरित्र में है, वही एआई के चित्र में दिख रहा है।” इस डिजिटल जंग ने छत्तीसगढ़ की चुनावी राजनीति को और तीखा बना दिया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *