रायपुर में आज एयर शो: आसमान में दिखेगा तिरंगा, जांबाज दिखाएंगे हवाई करतब

Air show in Raipur today: The tricolor flag will be visible in the sky, and daredevils will perform aerial stunts.

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के मौके पर रायपुर आज भारतीय वायुसेना के रोमांचक एयर शो का गवाह बनेगा। नवा रायपुर के सेंध तालाब के ऊपर सुबह 10:40 बजे से दोपहर 12 बजे तक वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम अपने शानदार हवाई करतब पेश करेगी। नौ हॉक एमके-132 जेट्स आसमान में ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘एरोहेड’ और ‘हार्ट इन द स्काई’ जैसी फॉर्मेशन बनाकर दर्शकों को रोमांचित करेंगे।

इस एयर शो की अगुवाई ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी कर रहे हैं, जो इस टीम को एक साल से लीड कर रहे हैं। टीम में शामिल स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल, जो छत्तीसगढ़ के महासमुंद के रहने वाले हैं, इस प्रदर्शन को अपने राज्य के लिए गर्व का क्षण मानते हैं। वहीं, फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू ‘वॉयस ऑफ द स्काई’ के रूप में शो की कमेंट्री करेंगी और वायुसेना में महिलाओं की भूमिका को दर्शाएंगी।

शो के दौरान रायपुर एयरपोर्ट का रनवे बंद रहेगा। सुबह 10:40 से 12 बजे तक नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। दिल्ली, लखनऊ, भुवनेश्वर और हैदराबाद की पांच उड़ानों को दोपहर बाद के लिए री-शेड्यूल किया गया है।

भारतीय वायुसेना पहली बार रायपुर में हॉक एमके-132 जेट्स के साथ प्रदर्शन कर रही है। आयोजन का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति और अनुशासन की भावना जगाना है। आम जनता के लिए नि:शुल्क प्रवेश रखा गया है और शहर के प्रमुख स्थानों से नवा रायपुर तक फ्री बस सेवा भी उपलब्ध कराई गई है। यह शो छत्तीसगढ़वासियों के लिए गौरव और प्रेरणा का प्रतीक बनकर उभरेगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *