शेयर बाजार की गिरावट पर अखिलेश यादव का केंद्र सरकार पर तंज, बोले- 99 प्रतिशत लोग हो रहे बर्बाद

Akhilesh Yadav taunts the central government on the fall in the stock market, said- 99 percent of the people are getting ruined

लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हाल ही में शेयर बाजार में आई भारी गिरावट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश के 99 फीसदी लोग अप्रत्यक्ष रूप से शेयर बाजार की तबाही से परेशान हो रहे हैं।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ के कारण बाजार में भारी गिरावट आई है। उन्होंने चिंता जताई कि इस गिरावट से आम लोगों की बचत और पूंजी डूब रही है, जो उनके जीवन और अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रही है। उन्होंने कहा, “शेयर बाजार में जो गिरावट हो रही है, वह केवल निवेशकों तक सीमित नहीं है। इससे आम लोग भी प्रभावित हो रहे हैं, जो अपनी बचत से सामान खरीदते हैं और बाजार को चलते रखते हैं। जब उनका पैसा डूबता है, तो पूरा बाजार और अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है।”

अखिलेश यादव ने आगे नोटबंदी और मंदी का जिक्र करते हुए कहा कि “देश में आम लोग पहले ही बेकारी और भुखमरी का सामना कर रहे हैं, ऐसे में शेयर बाजार की यह गिरावट उनके जीवन पर और बुरा असर डाल रही है।” सपा प्रमुख ने कहा कि “अगर 1% बड़े अमीरों को छोड़ दिया जाए, तो बाकी 99% लोग अप्रत्यक्ष रूप से इस शेयर बाजार की तबाही से प्रभावित हो रहे हैं।” उनकी इस टिप्पणी से साफ जाहिर होता है कि वह सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि वह आर्थिक संकट और शेयर बाजार की गिरावट के लिए जिम्मेदार है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *