दिल्ली। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उस फैसले पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें राज्य के चार जिलों के 11 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की गई थी। अखिलेश यादव ने कहा, “उत्तराखंड का नाम भी उत्तर प्रदेश-2 कर दीजिए।”
गौरतलब है कि सोमवार को मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों के विभिन्न स्थानों के नाम बदलने का ऐलान किया था। इस फैसले के तहत कई स्थानों को भारतीय संस्कृति और धरोहर से जोड़ने के उद्देश्य से नए नाम दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम जनभावनाओं और भारतीय संस्कृति को सम्मान देने के लिए उठाया गया है, जिससे लोगों को प्रेरणा मिलेगी और महान व्यक्तित्वों का सम्मान होगा जिन्होंने भारतीय संस्कृति के संरक्षण में योगदान दिया है।
धामी सरकार के इस कदम को लेकर धार्मिक समुदाय से भी समर्थन मिला है। तपकेश्वर महादेव मंदिर के आचार्य डॉ. विपिन जोशी ने इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक कदम है और इसे सराहा जाना चाहिए। जोशी ने कहा, “हरिद्वार हमारी देवभूमि के प्रमुख द्वारों में से एक है, और वहां के स्थानों के नाम हमारे सनातन संस्कृति के अनुसार होने चाहिए। मैं मुख्यमंत्री के इस कदम का स्वागत करता हूं।” यह निर्णय उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों के नामों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए लिया गया है, और इसे राज्य के विकास और पहचान से जोड़कर देखा जा रहा है।
इन स्थानों को अब इन नामो से जाना जाएगा
- हरिद्वार: औरंगजेबपुर को शिवाजी नगर, गाजीवाली को आर्य नगर, चांदपुर को ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जाट को मोहनपुर जाट, खानपुर कुर्सली को अंबेडकर नगर, आदि।
- देहरादून: मियांवाला को रामजी वाला, पीरवाला को केशरी नगर, चांदपुर खुर्द को पृथ्वीराज नगर, आदि।
- नैनीताल: नवाबी रोड को अटल मार्ग, पंचक्की से आईटीआई तक की सड़क को गुरु गोलवलकर मार्ग।
- उधम सिंह नगर: सुलतानपुर पट्टी नगर निगम को कौशल्या पुरी नाम दिया जाएगा।