माली में अल-कायदा ने किए तीन भारतीय किडनैप, परिजनों ने सरकार से मांगी मदद

Al-Qaeda abducts three Indians in Mali

दिल्ली। अफ्रीकी देश माली से एक गंभीर खबर सामने आई है, जहां तीन भारतीय नागरिकों को अगवा कर लिया गया है। भारत सरकार ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है और माली सरकार से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। यह घटना 1 जुलाई को माली के कायस शहर स्थित डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में हुई, जहां सशस्त्र हमलावरों ने हमला कर तीन भारतीयों को बंधक बना लिया।

हालांकि अब तक किसी संगठन ने अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन शक अल-कायदा से जुड़े संगठन जमात नुसरत अल-इस्लाम वाल-मुस्लिमीन (JNIM) पर जताया जा रहा है। इसी संगठन ने माली में हाल ही में हुए अन्य हमलों की जिम्मेदारी ली थी। ऐसे में इस घटना में भी उसी की भूमिका मानी जा रही है। भारत के विदेश मंत्रालय ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे एक घृणित और हिंसक कृत्य बताया है। मंत्रालय ने माली सरकार से अपहृत भारतीयों की सुरक्षित और शीघ्र रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा है।

माली की राजधानी बामाको स्थित भारतीय दूतावास भी लगातार स्थानीय अधिकारियों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सीमेंट फैक्ट्री के प्रबंधन से संपर्क में है। साथ ही, दूतावास पीड़ित भारतीयों के परिवारों के संपर्क में भी बना हुआ है। भारत ने साफ संदेश दिया है कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा और जरूरत पड़ी तो इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है। अब सभी की नजर माली सरकार की अगली कार्रवाई पर टिकी है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *