गरियाबंद। छुरा विकासखंड में ब्लॉक स्रोत समन्वयक (बीआरसीसी) एच.के. देवांगन के खिलाफ वहां के सभी 35 संकुल समन्वयक खुलकर सामने आ गए हैं। मंगलवार को समन्वयकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर भगवान सिंह यूईके को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपते हुए बीआरसीसी पर गंभीर आरोप लगाए।
संकुल समन्वयकों ने आरोप लगाया कि बीआरसीसी शाला प्रवेश उत्सव के लिए उनसे पैसे की मांग करता है और प्रशिक्षण के लिए आबंटित राशि होने के बावजूद खर्च का बोझ उन पर डाल देता है। यहां तक कि बैठकें ऑनलाइन कराई जाती हैं, जिससे काम आधा-अधूरा रह जाता है। विरोध करने या सवाल पूछने पर निलंबन की धमकी दी जाती है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि बीआरसीसी देवांगन की नियुक्ति नियम विरुद्ध हुई है। वे फिंगेश्वर ब्लॉक के परसदा जोशी हाईस्कूल में व्याख्याता हैं, जबकि छुरा ब्लॉक में यह पद प्रधान पाठक या एलबी को दिया जाना था। समन्वयकों ने मांग की है कि देवांगन को उनके मूल पद पर वापस भेजा जाए।
संकुल समन्वयकों ने चेतावनी दी है कि जब तक बीआरसीसी को हटाया नहीं जाता, तब तक वे कामकाज बंद रखेंगे। कलेक्टर के अलावा जिलास्तर के स्रोत समन्वयक शिवेश चंद्राकर को भी ज्ञापन सौंपा गया है। जिला स्रोत समन्वयक ने बताया कि शिकायत की प्रति उन्हें भी मिली है और कलेक्टर के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।