ऑपरेशन सिंदूर पर आज संसद में सर्वदलीय बैठक, सरकार देगी जानकारी

PM Modi to launch new agriculture schemes worth ₹35,440 crore

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने गुरुवार सुबह 11 बजे संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। यह बैठक पहलगाम आतंकी हमले के बाद दूसरी बार बुलाई जा रही है।

इससे पहले 24 अप्रैल को संसद एनेक्सी में दो घंटे तक एक सर्वदलीय बैठक हुई थी। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत कई अन्य नेता शामिल हुए थे।

ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी

6-7 मई की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयर स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। 24 अप्रैल को हुई बैठक में केंद्र सरकार ने माना था कि पहलगाम हमले में सुरक्षा में चूक हुई थी। गृह मंत्रालय और आईबी के अधिकारियों ने सुरक्षा में हुई कमी के बारे में जानकारी दी। विपक्ष ने आतंकियों के कैंपों को नष्ट करने की मांग की और सरकार से कड़े कदम उठाने का आग्रह किया।

विपक्ष का समर्थन

विपक्ष ने सरकार को सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि वे आतंकवाद के खिलाफ किसी भी कदम में सरकार के साथ हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि प्रधानमंत्री की बैठक में उपस्थिति आवश्यक थी, क्योंकि अंतिम निर्णय वही लेंगे। बैठक में पहलगाम हमले में मारे गए सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक के बाद सभी नेताओं ने एकजुट होकर कहा कि सरकार जो भी निर्णय लेगी, वे सभी देशहित में उसे समर्थन देंगे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *