दिल्ली। गांदरबल जिले में अमरनाथ यात्रा के दौरान एक श्रद्धालु के लापता होने की खबर है। लुधियाना निवासी सुरिंदर पाल अरोड़ा, पिता गेन चंद अरोड़ा, यात्रा के दौरान अचानक लापता हो गए। जानकारी के अनुसार, वह सात लोगों के समूह के साथ बुरीमर्ग से रेलपथरी की ओर ट्रेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान रात करीब 12:30 बजे उन्हें ऊंचाई पर पहुंचने के कारण “हाई एल्टीट्यूड सिकनेस” हो गई, जिससे उनका व्यवहार असामान्य हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुरिंदर पाल अचानक ऊपर-नीचे दौड़ने लगे, फिर बर्फीले पानी में नहाने लगे और ज़ेड-मोड़ के पास एक ग्लेशियर के नजदीक रेलिंग पार कर नीचे कूद गए। आशंका है कि वे किसी नाले या बर्फीले क्षेत्र में गिर गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और जेकेएपी की माउंटेन रेस्क्यू टीमों ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस अभियान में लोकल पुलिस और वालंटियर होम गार्ड्स (VHGs) भी शामिल हैं। इलाके में ड्रोन कैमरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कठिन इलाकों में भी खोज की जा सके।
गांदरबल पुलिस ने पुष्टि की है कि यह अभियान ज़ोर-शोर से जारी है और लापता यात्री को जल्द से जल्द ढूंढने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। घटना ने यात्रा के दौरान स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।