स्पीड ब्रेकर में उछली एंबुलेंस, मृत बुजुर्ग की सांस वापस लौटी, अब स्वस्थ्य

मुंबई। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मुर्दा होने के बाद अंतिम संस्कार से पहले जिंदा होने का मामला सामने आया है। यहां हार्टअटैक से मौत के बाद बुजुर्ग दोबारा जिंदा हो गया। दरअसल शव को एंबुलेंस में ले जाया गया था। स्पीड ब्रेकर में एंबुलेंस उछली, जिसके बाद बुजुर्ग की सांसे वापस आ गईं। सांस वापस आने पर घर वाले बुजुर्ग को दोबारा अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने बुजुर्ग की जांच की तो वो स्वस्थ्य पाए गए, फिलहाल बुजुर्ग घर वापस आ गए और उन्हें देखने के लिए पड़ोसियों की भीड जुटी है। 

बुजुर्ग के घर के पास स्पीड ब्रेकर था। वहीं पर झटका लगने से दोबारा सांसें आईं। - Dainik Bhaskar

कस्बा बवाड़ा इलाके की घटना

कोल्हापुर के कस्बा बावड़ा इलाके में रहने वाले पांडुरंग उल्पे की उम्र 65 साल है। 16 दिसंबर की शाम को पांडुरंग को अचानक चक्कर आया उन्हें हार्ट अटैक आया, वह घर पर ही गिर पड़े। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए कोल्हापुर के गंगावेश स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां डॉक्टरों ने दो-तीन घंटे बाद पांडुरंग को मृत घोषित कर दिया।

एंबुलेंस में झटका, दोबारा सांसे आने लगी

घर में पांडुरंग के अंतिम संस्कार की तैयारी भी कर ली गई थी। पांडुरंग को एंबुलेंस से अस्पताल से घर लाया जाने लगा। रास्ते में स्पीड ब्रेकर आने से एंबुलेंस में झटका लगा। एंबुलेंस में मौजूद पांडुरंग के रिश्तेदारों ने देखा कि उनकी उंगलियां और हाथ हिल रहे थे। पांडुरंग की सांसें भी चलनी शुरू हो गई। तुरंत उन्हें उसी एम्बुलेंस से उन्हें फिर से कदमवाड़ी क्षेत्र के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया और लगभग 15 दिनों के इलाज के बाद पांडुरंग तात्या गुरुवार को घर वापस लौट आए।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *