अमेरिका की चेतावनी: अपने नागरिकों से कहा- जम्मू-कश्मीर की यात्रा न करें

America advised its citizens not to travel to Jammu and Kashmir; India took this action against Pakistan

वाशिंगटन। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए यात्रा चेतावनी जारी की है। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों और हिंसक झड़पों का खतरा बना रहता है, इसलिए वहां यात्रा न करें।

अमेरिका ने कहा, कि “हम अपने नागरिकों को याद दिलाते हैं कि जम्मू-कश्मीर के लिए यात्रा न करने की सलाह पहले से लागू है। वहां आतंकी हमले और हिंसा की घटनाएं हो सकती हैं।” पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के कई शहर हाई अलर्ट पर हैं। सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हैं और सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

पहलगाम हमले के बाद भारत ने उठाए ये कदम

  • 1960 की सिंधु जल संधि को किया निलंबित।
  • पाकिस्तान के राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश।
  • अटारी बॉर्डर को तत्काल बंद किया।
  • सार्क वीजा छूट योजना के तहत जारी सभी वीजा रद्द।
  • भारतीय रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को पाकिस्तान से वापस बुलाया।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *