एयरपोर्ट पर अमेरिकी छात्र हिरासत में, सैटेलाइट फोन रखने के आरोप में जांच जारी

American student detained at airport, investigation underway for carrying satellite phone

चेन्नई। चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा अधिकारियों ने गुरुवार तड़के एक 22 वर्षीय अमेरिकी छात्र ओकले जैक्सन को हिरासत में ले लिया। उसके पास से एक सैटेलाइट फोन बरामद हुआ, जो भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से प्रतिबंधित है।

यह घटना उस समय घटी जब रात 12:30 बजे सिंगापुर जा रही स्कूट एयरलाइंस की उड़ान रवाना होने की तैयारी कर रही थी। रूटीन जांच के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने जैक्सन के सामान में सैटेलाइट फोन पाया। वह अमेरिका से दिल्ली और फिर चेन्नई आया था और सिंगापुर के रास्ते ऑस्ट्रेलिया जाने वाला था।

पूछताछ में जैक्सन ने बताया कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि भारत में सैटेलाइट फोन प्रतिबंधित हैं। उसने कहा कि वह यह फोन अमेरिका से दिल्ली और फिर चेन्नई तक लाया, लेकिन पहले किसी भी जगह उसे नहीं रोका गया। हालांकि, चेन्नई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इस सफाई को स्वीकार नहीं किया और इसे गंभीर सुरक्षा खतरा मानते हुए तुरंत उसकी उड़ान रद्द कर दी गई और सैटेलाइट फोन जब्त कर लिया गया। इसके बाद जैक्सन और फोन को एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंप दिया गया।

पुलिस जांच कर रही है कि क्या जैक्सन ने चेन्नई में अपने प्रवास के दौरान इस फोन का उपयोग किया, और यदि किया तो किससे संपर्क किया। एक अधिकारी ने कहा कि सैटेलाइट फोन बिना निगरानी के काम करते हैं, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा होता है। अमेरिकी दूतावास को घटना की सूचना दे दी गई है। जैक्सन फिलहाल पुलिस हिरासत में है और जांच जारी है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *