अमेरिका की ‘गोल्ड कार्ड’ योजना, 5 मिलियन डॉलर में बनें नागरिक

Trump government completes 100 days

वॉशिंगटन। अगर आप अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करना चाहते हैं तो ट्रंप प्रशासन ने एक नई योजना शुरू की है, लेकिन इसके लिए आपको एक मोटी रकम चुकानी होगी। इस योजना के तहत आपको 5 मिलियन डॉलर (लगभग 43 करोड़ 55 लाख रुपये) खर्च करने होंगे।

इसे ‘गोल्ड कार्ड’ योजना (Gold Card) कहा गया है।  गोल्ड कार्ड, ग्रीन कार्ड का प्रीमियम वर्जन होगा। इस कार्ड को प्राप्त करने के बाद आपको ग्रीन कार्ड से ज्यादा खास अधिकार मिलेंगे और आप अमेरिका में निवेश कर नागरिकता प्राप्त करने का मौका पा सकेंगे। भविष्य में इस योजना के तहत एक मिलियन यानी 10 लाख गोल्ड कार्ड बेचे जाएंगे।

देश में रोजगार के अवसर बढेंगे

इस योजना का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर के अमीर लोगों को अमेरिका में लाना है, जो देश में रोजगार के अवसर बढ़ाएंगे। ट्रंप ने कहा, “हम गोल्ड कार्ड बेचने जा रहे हैं, इसकी कीमत 5 मिलियन डॉलर होगी और इससे आपको ग्रीन कार्ड जैसे विशेष अधिकार मिलेंगे।” जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या रूस के नागरिक भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, तो उन्होंने कहा, “हां, रूस के अमीर लोग भी हमारे देश में आ सकते हैं।”

ईबी-5 योजना को ट्रंप प्रशासन ने किया खारिज

हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि ईबी-5 कार्यक्रम पूरी तरह से धोखाधड़ी से भरा हुआ था और इसके जरिए ग्रीन कार्ड प्राप्त करने का तरीका कम कीमत पर था। इसलिए ट्रंप प्रशासन ने ईबी-5 की जगह ‘गोल्ड कार्ड’ योजना शुरू करने का फैसला किया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *