पाकिस्तान से तनाव के बीच आज शाम 4 बजे दुर्ग में मॉकड्रिल; सायरन बजेगा, हमले से बचने की होगी प्रैक्टिस

mock drill

दुर्ग। पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच आज 7 मई को देशभर के 244 शहरों में मॉक ड्रिल की जाएगी। इसका मकसद युद्ध या हवाई हमले जैसी स्थिति में लोगों को बचाव की जानकारी देना है। छत्तीसगढ़ का दुर्ग शहर भी इस मॉक ड्रिल में शामिल है।

मॉक ड्रिल में शाम 4 बजे सायरन बजेगा। इसके बाद नागरिकों को बताया जाएगा कि एयर अटैक की स्थिति में कैसे सुरक्षित रहना है। भिलाई स्टील प्लांट जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा को देखते हुए दुर्ग को कैटेगरी-2 में रखा गया है। कलेक्ट्रेट ऑफिस में मंगलवार को इसको लेकर बैठक हुई, जिसमें कलेक्टर, आईजी, पुलिस और सिविल डिफेंस अफसर शामिल हुए। लोगों को बताया गया कि पैनिक सिचुएशन में कैसे शांत रहकर सही कदम उठाएं। एक वीडियो भी जारी किया गया है।

मॉक ड्रिल में ये गतिविधियाँ होंगी

  • जगह-जगह सायरन और चेतावनी दी जाएगी
  • कंट्रोल रूम और शैडो कंट्रोल रूम एक्टिव रहेंगे
  • आम लोगों को बंकर और सुरक्षित स्थानों की जानकारी दी जाएगी
  • ब्लैकआउट एक्सरसाइज की जाएगी यानी कुछ समय के लिए लाइटें बंद रहेंगी

फायर ब्रिगेड, वार्डन और रेस्क्यू टीम एक्टिव रहेंगी

ऐसी मॉक ड्रिल 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद पहली बार हो रही है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *