अमित शाह बस्तर में नेताओं के साथ करेंगे लंच, रायपुर में अफसरों की लेंगे बैठक

Amit Shah, Bastar, Naxal operations, Commanders, Public representatives, Lunch,

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आएंगे। वे 4 अप्रैल की शाम रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। अगले दिन 5 अप्रैल को वे दंतेवाड़ा जाएंगे और वहां मां दंतेश्वरी माता के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे बस्तर पंडुम महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

अमित शाह बस्तर के बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, और नारायणपुर के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और उनके साथ लंच करेंगे। इसके बाद वे बस्तर में नक्सल ऑपरेशन्स में शामिल कमांडर्स से मिलकर बातचीत करेंगे। बस्तर से लौटने के बाद वे रायपुर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंडुम महोत्सव में बस्तर की सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित कार्यक्रम होंगे। समापन कार्यक्रम में पद्मश्री अवार्डी भी शामिल होंगे। 3 अप्रैल को कवि कुमार विश्वास “बस्तर के राम” की प्रस्तुति देंगे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *