बिलासपुर। न्यायधानी के गोलबाजार और सदर बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण और अवैध पार्किंग हटाने के दौरान एएसपी ट्रैफिक रामगोपाल करियारे और स्थानीय व्यापारियों के बीच तीखी बहस हो गई। यह विवाद तब शुरू हुआ जब पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को जब्त करना शुरू किया। इस दौरान एक व्यापारी ने तंज कसते हुए एएसपी से कहा, “सर, मैं आपकी पढ़ाई को दाद देता हूं… गलत बोलेंगे तो विरोध करेंगे।” बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
एएसपी ट्रैफिक करियारे अपनी टीम के साथ गोलबाजार और सदर बाजार जैसे व्यस्ततम इलाकों में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने पहुंचे थे। उनका कहना था कि सड़कों को खाली करना और अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों को हटाना आवश्यक है ताकि आम जनता और अन्य व्यापारियों के लिए यातायात बाधा मुक्त रहे।
व्यापारियों ने सफेद पट्टी वाली पार्किंग में वाहन खड़े करने का दावा किया, जबकि एएसपी करियारे ने स्पष्ट किया कि सड़क किसी की निजी संपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक सुधारने और वाहन चालकों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
करियारे ने यह भी कहा कि इस तरह की कार्रवाई से लोग असहज हो सकते हैं, लेकिन यह कानून और यातायात नियमों के तहत आवश्यक कदम हैं। उन्होंने व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि नियमों का पालन किया जाए तो लंबी अवधि में सभी के लिए लाभकारी होगा।
गोलबाजार में हुई इस बहस ने दिखा दिया कि सड़क पर अवैध पार्किंग और अतिक्रमण हटाने के प्रयास कभी-कभी स्थानीय व्यापारियों के साथ मतभेद उत्पन्न कर सकते हैं, लेकिन प्रशासन का लक्ष्य केवल सार्वजनिक सुविधा और सुचारू यातायात सुनिश्चित करना है।

