मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में स्थित कोतवाली थाना के नूरी चौक में एक युवक ने अपने जीजा को तलवार से मारकर घायल कर दिया। इसके साथ ही उसने जीजा को जान से मार डालने की धमकी दे दी। यह घटना रात 9:30 बजे हुई।
इस घटना में घायल व्यक्ति की पहचान 36 साल के अतीक खान पिता वाहिद खान के रूप में हुई है। वह वार्ड नंबर 7 ग्राम कोसमी थाना ग्रामीण का रहने वाला है। उसका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। कोतवाली पुलिस ने उसके साले आमीर उर्फ राजा शेख पिता अब्दुल हमीद शेख के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वह गड्डामोहल्ला बालाघाट का रहने वाला है।
मुस्लिम समिति ने रखा था सामूहिक विवाह कार्यक्रम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अतीक खान की पीपल चौक कोसमी में चिकन की दुकान है। बालाघाट नगर के अंजुमन शादी हाल में मुस्लिम समिति की ओर से सामूहिक विवाह कार्यक्रम रखा गया था।सामूहिक विवाह कार्यक्रम में साली सानिया खान का विवाह होना था। वह अपनी पत्नी हिना खान और बच्चों के साथ विवाह कार्यक्रम में शामिल होने अंजुमन शादी हाल आया था।
विवाह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद रात्रि 9:30 बजे वह अपने ससुराल वार्ड नंबर 3 नूरी चौक गड्ढा मोहल्ला से कपड़े लेकर अंजुमन शादी हाल आ रहा था। नूरी चौक में उसको उसका साला अमीन उर्फ राजा शेख मिला। मेरी बहन की शादी मेरे से पूछे बिना किए हो कहकर उमीन ने उसके साथ विवाद किया। इसके बाद तलवार से हमला कर उसे घायल कर दिया।