दिल्ली। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर में काली पूजा पंडाल में गाना बजाने को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। इस झगड़े में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति ने हृदय रोग से पीड़ित होने के कारण पंडाल में बज रहे तेज संगीत को बंद करने की गुजारिश की थी। इसके बाद 30 वर्षीय संतन नस्कर ने बुजुर्ग के कहने पर साउंड सिस्टम बंद कर दिया।
पुलिस के अनुसार, नस्कर के घर लौटने के बाद उसके पड़ोसी दंपति उसके घर पहुंचे और पंडाल का संगीत बंद करने का कारण पूछा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी दंपति ने नस्कर की मां पर हमला कर दिया। जब नस्कर ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की, तो पड़ोसी ने चाकू निकालकर उस पर कई बार वार कर दिए।
हमले में गंभीर रूप से घायल नस्कर को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि घटना धार्मिक आयोजन के दौरान आपसी विवाद के कारण हुई, जिसकी जांच जारी है।

