दिल्ली। राजस्थान के बीकानेर स्टेशन के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक घटना में चलती ट्रेन में आर्मी के जवान की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि साबरमती एक्सप्रेस में सफर के दौरान कोच अटेंडेंट के साथ हुए विवाद के बाद यह वारदात हुई।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मृतक जवान की पहचान गुजरात निवासी जिगर कुमार के रूप में हुई है। वह फिरोजाबाद से साबरमती जा रहा था। यात्रा के दौरान किसी बात को लेकर कोच अटेंडेंट से उसकी बहस हो गई। बहस बढ़ने पर अटेंडेंट ने गुस्से में आकर चाकू से उस पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। तीन कोच अटेंडेंटों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है।
घटना के बाद सेना के वरिष्ठ अधिकारी बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। वहीं, जिस एसी कोच में वारदात हुई थी, उसे सील कर दिया गया है और यात्रियों को दूसरे डिब्बे में स्थानांतरित कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि एफएसएल टीम चलती ट्रेन में ही जांच करेगी, क्योंकि ट्रेन को बीच रास्ते में रोका नहीं जा सका। आरपीएफ के जवान ट्रेन में मौजूद हैं और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
इस घटना से रेलवे और सेना के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है कि विवाद की असली वजह क्या थी और क्या इसमें अन्य कर्मचारी भी शामिल थे।

