जम्मू। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एक सड़क हादसे में सेना के चार जवानों की मौत हो गई। दो जवान घायल हैं। हादसा एसके पाईन इलाके में वूलर व्यू प्वाइंट के करीब हुआ। सेना की चिनार कॉर्प ने बताया कि ड्यूटी के दौरान सैनिकों को लेकर जा रहा वाहन खराब मौसम और खराब दृश्यता के कारण फिसलकर खाई में गिर गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस वाहन में छह लोग सवार थे। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में जगह-जगह भारी बर्फबारी के कारण रास्ते फिसलन भरे हो गए हैं। इससे पहले 24 दिसंबर को पुंछ जिले में सेना की वैन 350 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। वैन में 11 मराठा रेजिमेंट के 18 जवान सवार थे, जिनमें से 5 की मौत हो गई। काफिले में 6 गाड़ियां थीं।