दिल्ली। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद वोट जिहाद मामले की जांच शुरू हुई है। एटीएस पूरे मामले में जांच कर रही है और पैसा फाइनेंस करने वाले कई लोगों पर दबाव बनाना शुरू किया है। आपको बता दे, कि बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने गंभीर आरोप लगाते हुए ‘वोट जिहाद’ का मुद्दा पार्टी बैठक में उठाया था।
सौमेया का कहना था कि मालेगांव में बीजेपी उम्मीदवार की हार वोंटिग प्रक्रिया में खेल कर हुई। पार्टी का कहना है कि इसके लिए 100 करोड़ रुपए की फंडिंग की गई थी। किरीट सोमैया ने आरोप लगाया, कि दुबई में फर्जी कंपनियां बनाई गईं और पैसे की मांग की गई। इस पूरे मामले की जांच एटीएस करेगी, जिसके लिए गृह मंत्रालय ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। आपको बता दे कि ईडी मालेगांव के एक व्यापारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत यह कार्रवाई की थी जिसने 100 करोड़ रुपए से अधिक के लेन-देन के लिए कई लोगों के बैंक खातों का गलत तरीके से उपयोग किया।