होटल में ठहरी महिला डॉक्टर से दुष्कर्म की कोशिश, सफाईकर्मी हिरासत में

Attempt to rape a female doctor staying in a hotel, sweeper arrested

कोरबा। छत्तीसगढ़ की ऊर्जा नगरी कोरबा में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। एसपी कार्यालय के सामने स्थित एक होटल में ठहरी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। यह घटना रविवार देर रात लगभग 2 बजे की है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार, सक्ती जिले से चार डॉक्टर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनिंग के लिए कोरबा आए थे और होटल “टॉप इन टाउन” में ठहरे हुए थे। दो महिला डॉक्टर ट्रेनिंग पूरी कर वापस लौट गईं थीं, जबकि दो डॉक्टर अब भी होटल में अलग-अलग कमरों में रुकी थीं।

रात करीब 2 बजे होटल का सफाईकर्मी राजा खड़िया खिड़की के रास्ते एक महिला डॉक्टर के कमरे में घुस गया और दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। महिला डॉक्टर के विरोध करने पर उसने चाकू से जान से मारने की धमकी दी। लेकिन डॉक्टर की जोर-जोर से चीखने पर आरोपी डर गया और मौके से भाग निकला।

महिला डॉक्टर ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर होटल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें आरोपी की पहचान होटल में काम करने वाले 35 वर्षीय सफाईकर्मी राजा खड़िया के रूप में हुई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *