जयपुर। जयपुर के मानसरोवर इलाके में शुक्रवार रात एक ऑडी कार ने भयावह हादसा किया। रात करीब 9:30 बजे 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ रही ऑडी कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सड़क किनारे लगे फूड स्टॉल्स में घुस गई। घटना के समय स्टॉल्स पर 50 से अधिक लोग मौजूद थे। कार ने करीब 16 लोगों को रौंदते हुए लगभग 100 मीटर दूर एक पेड़ से टकराकर रुक गई। हादसे में भीलवाड़ा निवासी रमेश बैरवा की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घायलों की पहचान करते हुए 12 लोगों का नाम बताया, जिनमें स्टॉल संचालक और खाने वाले शामिल थे। गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया।
पुलिस ने बताया कि ऑडी कार चूरू निवासी दिनेश रणवां चला रहा था। उसके साथ कार में दो और लोग बैठे थे। घटना के समय कार सवार सभी नशे में थे। ऑडी की टक्कर इतनी तेज थी कि 12 फूड स्टॉल्स और ठेले पलट गए। वहीं, पीछे चल रही दूसरी कार को भी टक्कर लगी।
दिनेश के अलावा तीन अन्य आरोपी फरार हैं, जिनमें जयपुर पुलिस का एक सिपाही भी शामिल है। पुलिस ने ऑडी कार जब्त कर ली है और सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ऑडी कार दमन दीव रामकृष्ण चेरिटेबल ट्रस्ट के नाम रजिस्टर्ड है और दिनेश सोलर बिजनेसमैन है। उसने तीन महीने पहले ही यह कार खरीदी थी। पुलिस कार और आरोपियों के मोबाइल की जांच कर रही है।
हादसे ने मानसरोवर इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ ही मिनटों में ऑडी ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया। इस हादसे ने तेज रफ्तार और अवैध रेसिंग की गंभीरता को फिर एक बार उजागर कर दिया।

