बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: पुलिस जांच में खुलासा, हत्याकांड की साजिश रची लॉरेंस के भाई ने

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश कनाडा में बैठे लॉरेंश के भाई अनमोल ने रची। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हत्याकांड के आरोपी रामफूल कंजोइया और नितिन सप्रे से पूछताछ के दौरान अनमोल की साजिश रचने वाली बात सामने आई।

अनमोल ने एक अन्य आरोपी सुजीत सुशील सिंह उर्फ ​​डब्बू के जरिए हमले को अंजाम दिया। उसे शुक्रवार को लुधियाना से गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से हथियार भी जब्त किया गया है। डब्बू ही अनमोल और शूटर्स के बीच की लिंक था। उसने राजस्थान से हथियारों का इंतजाम कर शूटर्स तक पहुंचाए थे।

डब्बू ने ही शूटर्स से एक महीने पहले सिद्दीकी के घर और आसपास के इलाके की रेकी कराई थी। पुलिस को संदेह है कि अनमोल ने 3 संदिग्ध शूटर्स को स्नैपचैट के जरिए बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी की तस्वीरें पहुंचाईं। 12 अक्टूबर की रात को बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गैंगस्टर लॉरेंस की गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि बाबा के मर्डर का कारण बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान है। बाबा सलमान खान के करीबियों में से एक थे।

पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी NCP अजित गुट के नेता थे। 12 अक्टूबर को लॉरेंस गैंग ने उनकी हत्या की थी। - Dainik Bhaskar

हत्या में शामिल शूटर्स ने जंगल में शूटिंग प्रैक्टिस की थी

मुंबई पुलिस ने बताया कि शूटरों ने करजत-खोपोली रोड के पास एक जंगल में निशानेबाजी का अभ्यास भी किया था। पुलिस के मुताबिक, शूटरों ने बाबा सिद्दीकी को निशाना बनाने से पहले रायगढ़ जिले में एक झरने के पास पेड़ पर गोली चलाने की प्रैक्टिस की थी। आरोपियों ने प्रैक्टिस के दौरान पेड़ पर पांच से दस गोलियां चलाईं। ये प्रैक्टिस शूटर्स ने इस साल सितंबर में की थी।

एक आरोपी ने बताया- मर्डर के लिए 1 करोड़ रुपए मांगे थे

मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी राम कनौजिया ने पूछताछ के दौरान बताया कि सबसे पहले उसे ही NCP नेता की हत्या का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था और उसने इसके लिए एक करोड़ रुपए मांगे थे। पुलिस ने कहा कि इससे पहले गिरफ्तार आरोपियों में से एक के फोन में बाबा सिद्दीकी के बेटे ज़ीशान सिद्दीकी की एक तस्वीर मिली थी, जिसे आरोपी को स्नैपचैट के जरिए उनके हैंडलर ने भेजा था।

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अब तक 10 लोग गिरफ्तार
पुलिस ने नवी मुंबई इलाके से आरोपी भगवंत सिंह को पकड़ा है।

मुंबई पुलिस ने 20 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में 10वें आरोपी को गिरफ्तार किया। नवी मुंबई इलाके से आरोपी भगवंत सिंह को पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि भगवंत सिंह एक आरोपी के साथ हथियार लेकर उदयपुर से मुंबई गया था। वह शुरू से ही शूटर्स और साजिशकर्ताओं के संपर्क में था। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की 15 टीमें अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही हैं।

19 अक्टूबर को पांच आरोपियों को पकड़ा गया था। पुलिस ने डोंबिवली से नितिन सप्रे, पनवेल से रामफुल चंद कनौजिया, संभाजी किशोर पारधी, प्रदीप दत्तू थोम्ब्रे और चेतन पारधी को अंबरनाथ से गिरफ्तार किया था। ये सभी लोग मुख्य साजिशकर्ता शुभम लोनकर और मास्टरमाइंड मोहम्मद जीशान अख्तर के संपर्क में थे। ये दोनों अभी फरार हैं। कोर्ट ने सभी को 25 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *