जासूसी पर बैज चिंतित; CM-DGP को पत्र लिखकर जांच की मांग की

Congress gheraoes Chief Minister's House in Raipur, protests against crimes

रायपुर। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पुलिसकर्मियों द्वारा जासूसी किए जाने का आरोप लगाया है। इस सिलसिले में उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डीजीपी को पत्र लिखकर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही, उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता व्यक्त की है।

दीपक बैज ने कहा, “मैंने मुख्यमंत्री और डीजीपी को पत्र लिखा है। मैं बस्तर से आता हूं, जहां सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है। झीरम घाटी की घटना को देखते हुए, क्या वहां फिर से वही घटना दोहराई जा रही है? इसलिए, यह जरूरी है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए।”

सड़क पर केक काटते मेयर के बेटे को लेकर बैज की टिप्पणी

रायपुर के मेयर मीनल चौबे के बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने समर्थकों के साथ सड़क पर केक काटते नजर आ रहे हैं। इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, “कुछ समय पहले युवा कांग्रेस अध्यक्ष को इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अब जब मम्मी मेयर हैं, तो बेटा सड़क पर केक काट रहा है। क्या सुशासन वाली सरकार इस पर कार्रवाई करेगी? नियम सभी के लिए एक होते हैं, और उनका पालन होना चाहिए।”

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *