बलरामपुर ट्रिपल मर्डर, मां-बेटी दोनों का था लव अफेयर

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में मां, बेटी और बेटे की हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। आरोपी मोख्तार का झाड़फूंक को लेकर उस परिवार में आना जाना था। इसी दौरान उसका महिला से प्रेम संबंध बन गया था। वहीं आरोपी के भाई आरिफ का महिला की बेटी से प्रेम संबंध था।

बलरामपुर में मां, बेटी और बेटे की हत्या के आरोपी जेल भेजे गए। - Dainik Bhaskar

महिला की बेटी मुस्कान ने शादी से इनकार कर दिया था जिसके बाद दोनों भाइयों ने ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया। इससे पहले सिर्फ आरोपी मोख्तार को ही गिरफ्तार किया गया था। उसने बताया था कि, भाई आरिफ मुस्कान और परिवार पर पैसे खर्च कर रहा था। घर में पैसे नहीं भेज रहा था। इसके चलते मुस्कान और उसके परिवार को खत्म कर दिया। मां, बेटी और बेटे की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मोख्तार और उसके भाई आरिफ को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

मुस्कान ने शादी से कर दिया था इनकार

पुलिस के अनुसार आरिफ को प्रेमिका का संबंध दूसरे लड़कों से होने का संदेह था, जिससे वह नाराज था। मुस्कान ने शादी से इनकार कर दिया था। मोख्तार और आरिफ ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने फरार आरिफ को महाराष्ट्र से 4 दिनों पहले हिरासत में लिया था।

चांदो के रास्ते बलरामपुर लेकर आया था आरोपी

मोख्तार 26 सितंबर को कुसमी पहुंचा था। उसने मां, बेटी और बेटे को बेतला नेशनल पार्क, गढ़वा घूमाने की बात कही। तीनों तैयार हो गए तो उन्हें बाइक में बैठाकर वह चांदो के रास्ते बलरामपुर पहुंचा। चांदों में चारों की मुलाकात आरिफ से भी हुई थी। आरिफ वहां से करचा चला गया था। वहां से वह रात को मोख्तार के घर बलरामपुर पहुंचा।

मोख्तार और आरिफ दोनों को भेजा गया जेल।

आरिफ ने पहले प्रेमिका को मारा चाकू, फिर तीनों की हत्या

कुसमी थाना प्रभारी संत लाल आयाम ने बताया कि मोख्तार के घर में आरिफ के पहुंचने पर पांचों ने साथ में खाना खाया। जब कौशल्या, मुस्कान एवं मिंटू सो गए तो आरिफ ने प्रेमिका मुस्कान के पेट में चाकू मार दिया। उसकी चीख सुनकर कौशल्या जाग गई तो मोख्तार ने उसके और मुस्कान के सिर पर कुल्हाड़ी के पास से वार कर दिया।

मां-बेटी बेहोश हो गए तो दोनों भाई उन्हें लेकर घर के बाहर आए और कुल्हाड़ी से गले पर भी वार किया। इस बीच 5 साल के मिंटू की भी नींद खुल गई तो दोनों भाइयों ने उसके भी सिर पर वार कर उसे मार डाला।

दोनों भाइयों को कोर्ट में किया गया पेश, गए जेल

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल टांगी और चाकू बरामद किया है। कुसमी पुलिस ने मामले में दोनों भाइयों के खिलाफ धारा 103(1), 238, 140(3), 138(2) के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें राजपुर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

मुख्य आरोपी को पुलिस ने रिमांड पर लिया था

बता दें कि बलरामपुर के दहेजवार के खेत में मिले तीन नर कंकालों की पहचान कुसमी से 27 सितंबर से लापता सूरजदेव ठाकुर की पत्नी कौशल्या ठाकुर (37 साल), बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान ठाकुर और बेटा मिंटू ठाकुर (6 साल) के रूप में हुई थी। हत्याकांड के मुख्य आरोपी झारखंड के रहने वाले मोख्तार अंसारी (38) को कोर्ट से पुलिस ने शनिवार को 6 दिनों की रिमांड पर लिया था।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *