दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के नक्सलबाड़ी स्थित रानीडांगा गांव से सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 41वीं बटालियन की टीम ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया है। बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार, यह व्यक्ति भारत में अवैध रूप से दाखिल हुआ था।
पकड़े गए युवक की पहचान सुकुमार चंद्र शील के रूप में हुई है, जो लगभग चार महीने पहले बांग्लादेश से गैरकानूनी रास्ते से भारत में घुसा था। प्रारंभिक पूछताछ में सुकुमार ने बताया कि उसे भारत में घुसने में एक अन्य बांग्लादेशी नागरिक रफीक ने मदद की थी।
SSB ने आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों के हवाले कर दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। इसी दिन, दिल्ली पुलिस ने भी दो बांग्लादेशी नागरिकों को राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका जिले से हिरासत में लिया, जो वहां अवैध रूप से रह रहे थे।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इलाके में छापा मारा और शहादत व मोहम्मद अनवर को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे बिना वैध दस्तावेजों के बांग्लादेश से भारत आए थे। दिल्ली पुलिस ने दोनों को FRRO (विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय), आर.के. पुरम में पेश किया। जरूरी दस्तावेजों की प्रक्रिया पूरी करने के बाद, उन्हें विजय विहार, रोहिणी स्थित केंद्र में भेजा गया और विधिवत रूप से बांग्लादेश वापस भेज दिया गया। इस तरह देशभर में अवैध घुसपैठ के मामलों पर सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय कार्रवाई कर रही हैं।