कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार, पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली समेत यूपी-बिहार में बढ़ेगी ठिठुरन

Chhattisgarh, cold wave, IMD alert, Raipur, shitalahar, 18 districts, low temperature, weather warning, north winds, dry weather, winter, minimum temperature, maximum temperature, Ambikapur, Durg, Bilaspur, Korba, Surguja, safety advisory, elderly, children, health precautions, December, frost, chilly winds, night temperature drop, Raipur weather, meteorology, weather update,

दिल्ली। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर चलने की संभावना है। देश के कई हिस्सों में तापमान तेजी से गिर रहा है, जिससे ठंड का असर बढ़ने लगा है।

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बनने से दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। अंडमान निकोबार द्वीप समूह, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तर-पूर्व के राज्यों मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

उधर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 4000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। इसके कारण अगले दो दिनों में उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीतलहर चलने लगेगी। कई इलाकों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है।

दिल्ली में भी न्यूनतम तापमान लगभग 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि प्रदूषण की समस्या गंभीर बनी हुई है। एनसीआर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया है।

उत्तर प्रदेश और बिहार में भी तापमान तेजी से गिर रहा है। कानपुर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया, जबकि बिहार में कोहरे और ठिठुरन का असर बढ़ गया है। राजस्थान में भी सर्दी ने दस्तक दे दी है, जयपुर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। मौसम विभाग ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *