सगाई से पहले कारोबारी युवक हनी ट्रैप में फंसा, 17 लाख की फिरौती मांगी

Before engagement, a young businessman got trapped in a honey trap, ransom of 17 lakhs was demanded

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगए़ के जांजगीर जिले के बसंतपुर निवासी 26 वर्षीय कारोबारी किशन साहू अपनी सगाई से महज 48 घंटे पहले हनी ट्रैप का शिकार हो गया। सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती चांपा की आयशा बेगम उर्फ अन्नू से हुई थी। दोनों के बीच नंबर एक्सचेंज होने के बाद बातचीत शुरू हुई।

12 जून की रात आयशा ने किशन को पहरिया के खेत में बुलाया, जहां पहले से दो युवक मौजूद थे। जैसे ही किशन वहां पहुंचा, आरोपियों ने उसे घेर लिया और उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसी के मोबाइल से पिता को कॉल कर दिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 17 लाख की फिरौती मांगी गई। कॉल मिलते ही किशन के पिता ने कोतवाली थाने में सूचना दी।

पुलिस और साइबर सेल की टीम हरकत में आई और खेत के पास एक मकान में दबिश देकर किशन को छुड़ा लिया। इस दौरान युवती समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में अभय कुमार सूर्यवंशी (22) भोजपुर निवासी और आयशा बेगम उर्फ अन्नू (26) शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने सोशल मीडिया के जरिए किशन को फंसाने और फिरौती वसूलने की साजिश कबूली है। पुलिस ने इनके पास से दो स्कूटी, एक बाइक जब्त की है। एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 140(2) के तहत मामला दर्ज किया है। बताया गया कि आरोपियों ने पहली बार इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *