मंदिर-मस्जिद विवाद पर भागवत नाराज, बोले विवादों से नहीं बन सकते नेता

RSS supports policies, not individuals or parties: Mohan Bhagwat

पुणे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने कई मंदिर-मस्जिद विवादों के फिर से उठने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण के बाद कुछ लोग यह मानने लगे हैं कि वे इस तरह के मुद्दों को उठाकर ‘हिंदुओं के नेता’ बन सकते हैं। ऐसे आप हिंदुओं को नहीं बचा जा सकते है। आरएसएस प्रमुख ने एक दिखाने पर जोर दिया। एक कार्यक्रम में बोलते हुए मोहन भागवत ने समावेशी समाज की वकालत की और कहा कि दुनिया को यह दिखाने की जरूरत है कि देश सद्भाव के साथ एक साथ रह सकता है। 

हर रोज मंदिर-मस्जिद विवाद उठाना सही नहीं  

भागवत ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण इसलिए किया गया क्योंकि यह सभी हिंदुओं की आस्था का मामला था। उन्होंने किसी विशेष स्थान का उल्लेख किए बिना कहा कि हर दिन एक नया मामला  उठाया जा रहा है। इसकी अनुमति कैसे दी जा सकती है? यह जारी नहीं रह सकता।

भारत को यह दिखाने की जरूरत है कि हम एक साथ रह सकते हैं। हाल के दिनों में मंदिरों का पता लगाने के लिए मस्जिदों के सर्वेक्षण की कई मांगें अदालतों में पहुंची हैं, हालांकि भागवत ने अपने व्याख्यान में किसी का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि बाहर से आए कुछ समूह अपने साथ कट्टरता लेकर आए हैं और वे चाहते हैं कि उनका पुराना शासन वापस आए। 

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *