उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन भष्म आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्यवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और पूरी दुनिया की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। सीएम यादव ने X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा,
“मैं माँ से प्रार्थना करता हूँ कि वह पूरी दुनिया में सुख-शांति और समृद्धि लाएं, और हर घर में खुशी का वातावरण हो।”
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री यादव ने उज्जैन के दत्ता अखाड़ा घाट पर हिंदू नववर्ष के मौके पर पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा, “आज विक्रम संवत 2082 की शुरुआत हुई है, जो वीर विक्रमादित्य द्वारा प्रस्तावित था। इस अवसर पर मैं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देता हूँ। आशा है कि आने वाला साल धूमधाम से मनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम भारत को और आगे बढ़ाएंगे। भारत निश्चित रूप से बहुत दूर जाएगा।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी चैत्र नवरात्रि के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने X पर लिखा, “नवरात्रि के पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं। यह शक्ति साधना का पवित्र पर्व हर किसी के जीवन में साहस, संयम और शक्ति का संचार करे। जय माता दी!”
अमित शाह ने हिंदू नववर्ष के अवसर पर X पर लिखा,
“विक्रम संवत 2082 के हिंदू नववर्ष पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं! यह नववर्ष नए उत्साह और अवसरों से भरा हुआ हो, और सफलता और समृद्धि लेकर आए।”