भूपेश बघेल का दावा, थर्मल पावर प्लांट का फिर से फीता काटा; बीजेपी ने कहा- असली काम अब शुरू हुआ

Bhupesh's questions in Mahadev betting app case; why no action is taken against the gamblers

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपए के 22 बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण किया। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका दावा है कि जिस थर्मल पावर स्टेशन का शिलान्यास उनकी सरकार में हुआ था, उसे अब दोबारा शिलान्यास किया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज करते हुए लिखा, “अगर मेरे द्वारा शिलान्यास किए गए थर्मल पावर स्टेशन का पुनः शिलान्यास करना था तो मुझे सूचना दे देते, मैं और भी कई प्रोजेक्ट्स का फीता काटने के लिए बता देता। प्रधानमंत्री जी ने छत्तीसगढ़ में सिर्फ़ ‘मेमू ट्रेन’ को झंडी दिखाने के लिए दौरा किया था।” उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन लोगों को चाबी दी, जिनकी पहली किस्त उनकी सरकार ने जारी की थी।

बीजेपी का जवाब, असली काम अब शुरू

बीजेपी ने भूपेश बघेल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि यह शिलान्यास नहीं, बल्कि कार्य की शुरुआत है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “भूपेश बघेल का शिलान्यास फर्जी था। यह केवल फॉर्मेलिटी थी, और अब असली काम शुरू हो रहा है।” उन्होंने बताया कि इस परियोजना को पर्यावरणीय मंजूरी 26 मार्च को मिली, और 27 मार्च को निर्माण कार्यादेश जारी किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मुख्य प्रोजेक्ट्स

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कई अहम परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें शामिल हैं:

  • 15,800 करोड़ रुपए की लागत से छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड की 2660 मेगावॉट परियोजना।
  • 9,790 करोड़ रुपए की लागत से एनटीपीसी, सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना का शिलान्यास।
  • 560 करोड़ से अधिक की लागत वाली तीन विद्युत पारेषण परियोजनाएं।
  • कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में भारत पेट्रोलियम की सिटी गैस वितरण परियोजना।
  • 540 किलोमीटर लंबी विशाखाट्नम-रायपुर पाइपलाइन परियोजना।
  • रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र और 130 पीएम श्री स्कूलों की शुरुआत।
  • 2,690 करोड़ की लागत वाली सात रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास।
Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *