BSF का एक्शन: 5 पाकिस्तानी चौकियां और आतंकी लॉन्च पैड तबाह, किश्तवाड़ में मुठभेड़ जारी

Big action by BSF: 5 Pakistani posts and terrorist launch pads destroyed, encounter continues in Kishtwar

जम्मू। जम्मू में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बड़ी जवाबी कार्रवाई करते हुए पांच पाकिस्तानी चौकियों और एक आतंकी लॉन्च पैड को नष्ट कर दिया है। हालांकि यह ऑपरेशन कब चलाया गया, इसकी सटीक तारीख साझा नहीं की गई है, लेकिन BSF अधिकारियों ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।

BSF कमांडेंट चंद्रेश सोना ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलीबारी की जा रही थी, जिसका भारतीय सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा, “हमने पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का करारा जवाब देते हुए मस्तपुर क्षेत्र में स्थित एक आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया। इसके अलावा उनकी पांच चौकियां और कई बंकर भी नष्ट किए गए हैं।”

कमांडेंट सोना ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान लगातार भारत की सीमाओं पर अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सुरक्षा बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस बीच, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा और चतरू इलाकों में गुरुवार सुबह 3-4 आतंकियों की मौजूदगी देखी गई। सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और मुठभेड़ शुरू हो गई है, जो अब भी जारी है। सूत्रों के अनुसार, इन आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी पहले ही मिली थी, जिसके आधार पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सेना, पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम इस अभियान में लगी हुई है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *