बालोद में 50 फीट ऊंचे डैम पर बाइक चढ़ाई, रील के चक्कर में खतरनाक स्टंट, VIDEO वायरल

Bike climbed 50 feet high dam in Balod, dangerous stunt in the name of reel, VIDEO viral

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक युवक ने रील बनाने के चक्कर में जानलेवा स्टंट कर डाला। उसने अपनी बाइक को 50 फीट ऊंचे तांदुला डैम की सीढ़ियों के बगल में बने संकरे रास्ते से ऊपर चढ़ा दिया। इस खतरनाक स्टंट का वीडियो युवक ने खुद सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में युवक का नाम शिवा चुरेन्द्र बताया जा रहा है। वह वीडियो में कहता है, “लोगों के घर अखबार आता है, हमारे यहां चालान आता है।” उसका इशारा उस चालान की तरफ था जो पुलिस ने उसके खिलाफ पहले भी स्टंट करने पर जारी किया था।

शिवा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार ऐसे स्टंट वीडियो अपलोड करता है। वह बालोद और छत्तीसगढ़ के दूसरे धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर भी बाइक से खतरनाक स्टंट करता नजर आता है। कई वीडियो में वह ऊंचे पहाड़ों और सीढ़ियों पर बाइक चलाते दिखता है।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया है। एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने कहा कि इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी अपने शौक के लिए दूसरों की जान को खतरे में नहीं डाल सकता। अब युवक पर मोटर व्हीकल एक्ट और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे मामलों में कार्रवाई की तैयारी हो रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *