बिलासपुर। बिलासपुर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव के लिए प्रशासक ने शेड्यूल जारी कर दिया है। नए कार्यक्रम के अनुसार मतदान 5 फरवरी को होगा और अगले दिन यानी 6 फरवरी को मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 17 दिसंबर को होगा, जबकि बकाया शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर रखी गई है।
मतदाता सूची में दावा-आपत्ति 2 से 5 जनवरी के बीच की जाएगी। इसके बाद 9 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। अंतिम सूची जारी होने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीदवार 12 से 16 जनवरी के बीच नामांकन पत्र प्राप्त कर सकेंगे, जबकि 19 जनवरी को नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि होगी। 20 जनवरी को स्क्रूटनी की जाएगी और 21 जनवरी को पदवार उम्मीदवारों की प्राथमिक सूची प्रकाशित की जाएगी।
नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 जनवरी तय की गई है। उसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची 27 जनवरी को जारी की जाएगी। चुनाव के दिन मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। मतगणना 6 फरवरी को होगी और विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्र 10 फरवरी को शाम 4 बजे प्रदान किए जाएंगे।
चुनावी कार्यक्रम घोषित होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि हाईकोर्ट परिसर में वकीलों की गतिविधि बढ़ जाएगी। उम्मीदवार और उनके समर्थक मतदाताओं को साधने के लिए सक्रिय रूप से कैंपेनिंग करेंगे। कार्यालयीन दिनों में बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर परिसर में गहमागहमी बनी रहेगी और वकीलों के बीच चर्चा और रणनीति पर विचार होते दिखाई देंगे।
इस चुनाव को लेकर वकील समुदाय में उत्सुकता बढ़ गई है और सभी पदों के लिए प्रतिस्पर्धा के चलते प्रत्याशी अपनी पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे।

