आप पर बीजेपी ने लगाया वोटो की धांधली का आरोप, प्रेस कांफ्रेस में दिल्लीवासियों को लेकर पहुंचे

दिल्ली। दिल्ली भाजपा ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) पर आरोप लगाया कि वह विधानसभा चुनाव जीतने के लिए वोटों की धांधली कर रही है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस  मतदाताओं का डेटा शेयर करते हुए दावा किया कि लाखों अल्पसंख्यक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं।

उन्होंने कहा कि तुगलकाबाद और कालकाजी के कई हिंदू मकान मालिकों ने शिकायत की है कि केजरीवाल ने उन्हें बिना बताए उनके एड्रेस पर अल्पसंख्यक समुदाय के कई लोगों को मतदाता के रूप में रजिस्टर किया गया है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तुगलकाबाद के कई मकान मालिकों को भी बुलाया गया था, जिन्होंने मीडिया के सामने बताया कि उनके एड्रेस पर ऐसे कई लोगों के नाम दर्ज हैं, जिन्हें वे नहीं जानते।

जिनका निधन हो गया, उनका नाम भी मतदाता सूची में 

वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट में जिन नए लोगों को शामिल किया गया है, उनमें से कई 40 साल के हैं और एक की उम्र तो 80 साल है। ये कैसे मुमकिन है कि इससे पहले कभी वोटर लिस्ट में इन्हें रजिस्टर नहीं किया गया। 

उन्होंने कहा कि ये सवाल भी उठता है कि ये लोग कौन हैं और अब तक कहां रह रहे थे। ऐसे भी कई लोगों के नाम अब तक वोटर लिस्ट में हैं, जो या तो मर चुके हैं या दिल्ली छोड़कर कहीं और शिफ्ट हो गए हैं। इलेक्शन कमीशन को इन नई वोटर एप्लिकेशन की गहन जांच करनी चाहिए। 

 

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *