‘विदेशों से पीएम मोदी और भारत विरोधी नैरेटिव गढ़वा रहे राहुल गांधी’, भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप

BJP, Congress, Rahul Gandhi, Anti-India Narrative, Social Media Accounts, Foreign Influence, Sambit Patra, PM Modi, Ex Accounts, Pakistan, Bangladesh, Malaysia, Singapore, USA, Pawan Khera, Maharashtra Congress, CIA, Mossad, ISI,

दिल्ली। भाजपा ने गुरुवार को कांग्रेस और राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि विदेशों में संचालित कई इंटरनेट मीडिया अकाउंट भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ माहौल बनाने का काम कर रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया, सिंगापुर और अमेरिका जैसे देशों से संचालित एक्स अकाउंट कांग्रेस और वामपंथी समूहों के इशारे पर “एंटी-इंडिया नैरेटिव” फैला रहे हैं।

भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पात्रा ने कई एक्स अकाउंट्स के स्क्रीनशॉट दिखाए और दावा किया कि ये अकाउंट विदेशों से चल रहे हैं और भारत में चुनाव आयोग, भाजपा-आरएसएस और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2014 से राहुल गांधी और उनकी मीडिया-आईटी टीम विदेशी ताकतों की मदद लेकर भारत की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है।

पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का इंटरनेट इकोसिस्टम विदेशों में सक्रिय है। उन्होंने दावा किया कि एक्स के नए फीचर के जरिए पता चला है कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का एक्स अकाउंट अमेरिका में स्थित पाया गया। वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस का अकाउंट पहले आयरलैंड में दिख रहा था, जिसे बाद में भारत में बदल दिया गया। हिमाचल कांग्रेस का अकाउंट थाईलैंड के एंड्रॉयड सिस्टम से जुड़ा बताया गया।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस और वामपंथी संगठनों से जुड़े कई अकाउंट अब अपनी लोकेशन बदल रहे हैं या छिपा रहे हैं ताकि उनकी गतिविधियों पर सवाल न उठें। उन्होंने कांग्रेस नेता कुमार केतकर के उस बयान को भी खारिज किया जिसमें कहा गया था कि 2014 में सीआईए और मोसाद ने कांग्रेस की हार की साजिश रची। पात्रा ने कहा कि भाजपा को जीत भारतीय जनता ने दिलाई है, किसी विदेशी एजेंसी ने नहीं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनावों में हार से बचने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के नैरेटिव को भारत में बढ़ावा दे रही थी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *