भाजपा लोगों की पहली पसंद बनी, देश का वोटर गुड गवर्नेंस और विकास चाहता है: पीएम

BJP has become the first choice of the people; the country's voters want good governance and development.

दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम दौरे के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज देश के लोगों की पहली पसंद बन चुकी है। जनता कांग्रेस को लगातार नकार रही है, क्योंकि देश का वोटर अब गुड गवर्नेंस और विकास चाहता है, न कि नकारात्मक राजनीति। कलियाबोर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस महाराष्ट्र में कांग्रेस ने वर्षों तक शासन किया, वहां से वह पूरी तरह सिमट गई है। मुंबई जैसे शहर में कांग्रेस चौथे-पांचवें नंबर की पार्टी बन गई, यह देश के बदलते जनादेश का संकेत है।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान ₹6,957 करोड़ की लागत वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखी। यह कॉरिडोर ट्रैफिक जाम को कम करने के साथ-साथ काजीरंगा नेशनल पार्क और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के आसपास वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए बनाया जा रहा है। मोदी ने कहा कि काजीरंगा केवल एक नेशनल पार्क नहीं, बल्कि असम की आत्मा और भारत की जैव विविधता का अनमोल रत्न है। हर साल बाढ़ के दौरान गैंडे और हाथी सड़कों पर फंस जाते हैं, इसे रोकने के लिए करीब 90 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है।

पीएम मोदी ने दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों—डिब्रूगढ़ से गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या से रोहतक—को वर्चुअली हरी झंडी भी दिखाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने दशकों तक नॉर्थ-ईस्ट की कनेक्टिविटी पर ध्यान नहीं दिया, जबकि भाजपा सरकार ने रेल, सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर को प्राथमिकता दी है। कांग्रेस के समय असम को जहां करीब 2 हजार करोड़ रुपए मिलते थे, वहीं भाजपा सरकार में यह सहायता बढ़कर 10 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज नॉर्थ-ईस्ट हाशिए पर नहीं, बल्कि दिल्ली के केंद्र में है। विकास के साथ विरासत और प्रकृति की रक्षा करना संभव है और असम इसका सबसे अच्छा उदाहरण बन रहा है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *