आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की साजिश पर करीब 11 हजार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने शाहदरा, जनकपुरी, लक्ष्मी नगर और अन्य सीटों पर हजारों मतदाताओं के नाम हटाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग में आवेदन दाखिल किए हैं।
उन्होंने कहा, भाजपा ने पिछले डेढ़ महीने में शाहदरा क्षेत्र में 11,018 मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन किए हैं। जब हमने 500 आवेदन की जांच की तो पता चला कि इनमें से 372 लोग अपने पते पर ही रह रहे थे। 75 फीसदी लिस्ट गड़बड़ है। केजरीवाल के आरोप पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, इस मामले में नाम लूंगा तो केजरीवाल को दिक्कत हो जाएगी। फर्जी बांग्लादेशी और रोहिंग्या वोट पकड़े जा रहे हैं। बीएलओ जब घर जाकर चेक कर रहे हैं, तो ऐसे नाम मिल रहे हैं, जो वहां रहते ही नहीं। कुछ बूथों पर एक कमरे के मकान में 38 से लेकर 45 मतदाताओं के नाम दर्ज पाए गए, लेकिन जांच में वहां कोई नहीं मिला।