दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के बारसूर में भाजपा के जिला मंत्री जसवीर नेगी पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने का गंभीर आरोप लगा है। स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के अनुसार, उन्होंने दंतेश्वरी मंदिर से लगे संग्रहालय के पास स्थित ऐतिहासिक स्थल “गढ़ पार (गढ़ मेड़)” क्षेत्र में जेसीबी मशीन से खुदाई करवाकर अतिक्रमण किया है।
यह स्थल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश्वर पुजारी और वर्तमान कांग्रेस पार्षद हेमकुमार नाग ने बताया कि यह गढ़ पार सदियों पुरानी परंपरा से जुड़ा है। गांव में मावली माता का मेला समाप्त होने के बाद देवी-देवताओं की नगर परिक्रमा के अंत में उन्हें इसी स्थल पर लाया जाता है। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जिसे इस अतिक्रमण ने ठेस पहुंचाई है।
अतिक्रमण को लेकर स्थानीय नागरिकों में नाराजगी है। पूर्व अध्यक्ष उमेश्वर पुजारी ने नगर पंचायत के सीएमओ को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। तहसीलदार को भी मामले की शिकायत दी गई है।
प्रशासन ने अतिक्रमण की शिकायत की पुष्टि की है और जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि गढ़ पार जैसे ऐतिहासिक स्थलों की रक्षा की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।