बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भाजपा नेता की मनमानी और गुंडई की घटना लगातार सामने आ रही है। भाजपा नेता की वजह से लगातार लोग परेशानी का शिकार हो रहे है और उनकी शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ताजा मामला भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता नवीन मसीह का है।
भाजपा नेता नवीन मशीह ने तारबाहर थानाक्षेत्र में एक घर में घुसकर दंपत्ति से जबरन मारपीट की। पीड़ितों की पहचान राकेश मसीह और उसकी पत्नी के रुप में हुई है। दंपत्ति के पड़ोसियों ने जब उसका वीडियो बना लिया,तो धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस में की है। लेकिन बीजेपी नेता से केस जड़े होने के कारण पुलिस अधिकारी घटना में जांच करने की बात बोलते हुए ठोस कार्रवाई करने से बच रहे है। पीड़ित न्याय के लिए पुलिस अफसरों से गुहार लगा रहे है, लेकिन उन्हें कोई इंसाफ नहीं मिल रहा है।