दिल्ली। भाजपा नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा को एक बार फिर जान से मारने और गैंगरेप की धमकी मिली है। यह धमकी उनके अमरावती स्थित कार्यालय में स्पीड पोस्ट के जरिए भेजे गए एक पत्र में दी गई। राणा ने इसकी शिकायत राजापेठ पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई, जिसके बाद अमरावती अपराध शाखा ने त्वरित जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह पत्र हैदराबाद से “जावेद” नाम से भेजा गया था। अमरावती और हैदराबाद की पुलिस टीमें मिलकर आरोपी की पहचान और धमकी के पीछे की साजिश का पता लगाने में जुटी हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह मामला पहले मिली धमकी से जुड़ा हुआ है।
गौरतलब है कि नवनीत राणा को अक्टूबर 2024 में भी इसी तरह का धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें गैंगरेप, गोहत्या और पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने की धमकी दी गई थी। पत्र भेजने वाले ने खुद को “आमिर” बताया था और ₹10 करोड़ की फिरौती की मांग भी की थी।
फिल्मों से राजनीति में आईं नवनीत राणा ने हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने 2014 में एनसीपी के टिकट पर राजनीति में प्रवेश किया, जबकि 2019 में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अमरावती से जीत हासिल की थी। 2024 में वे भाजपा में शामिल हुईं, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत वानखेड़े से चुनाव हार गईं।
पुलिस इस ताजा धमकी के स्रोत और पुराने मामलों से इसके संबंध की जांच कर रही है।


 
                     
                    