आदिवासी किसान पर भाजपा नेत्री ने बीच सड़क में बरसाए मुक्के

BJP leader punched tribal farmer in the middle of the road

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक आदिवासी किसान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें भाजपा नेत्री और पूर्व नगर पालिका सदस्य ज्योति महंत पर गंभीर आरोप लगे हैं।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें ज्योति महंत किसान को थाने के बाहर थप्पड़ और मुक्कों से पीटती नजर आ रही हैं। घटना बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम बरेडिमुड़ा निवासी किसान बलवंत सिंह कंवर अपने बैल के साथ सड़क से गुजर रहे थे और मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे। उसी दौरान रावणभाठा मैदान के पास भाजपा नेत्री से कहासुनी हो गई। किसान का कहना है कि वह फोन पर किसी अन्य व्यक्ति से बात करते हुए गाली दे रहे थे, जिसे ज्योति महंत ने अपने खिलाफ समझ लिया और नाराज होकर मारपीट शुरू कर दी।

सड़क पर लिटाकर किसान को मुक्के से मारा

वीडियो में देखा जा सकता है कि किसान को सड़क पर लिटाकर मारा गया, और भीड़ भी उसके साथ मारपीट करती दिख रही है। किसान का आरोप है कि उसे थाने ले जाकर भी पीटा गया, और बाद में 3-4 हजार रुपये लेकर छोड़ा गया। थाना परिसर में पुलिस की मौजूदगी में हुई इस घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है, और वे भाजपा नेत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो की भी जांच की जा रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *