डैम में डूबे दो युवक, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

BJP leader punched tribal farmer in the middle of the road

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित अरपा चेक डैम में शनिवार रात दो युवक डूब गए। यह हादसा तोरवा थाना क्षेत्र में हुआ। जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक शाम को घूमने निकले थे और डैम में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ।

मृतक युवक की पहचान ऋषभ कश्यप (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो टिकरापारा का निवासी था। जबकि उसका दोस्त अभिजीत तिर्की (24 वर्ष) अब तक लापता है। दोनों युवक अरपा चेक डैम में नहाने के लिए उतरे थे। नहाते समय एक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए दूसरा भी पानी में कूदा, लेकिन वह भी डूब गया।

स्थानीय मछुआरे ने दोनों को डूबते हुए देखा और उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे बहुत अंदर तक जा चुके थे। मछुआरे ने तुरंत आस-पास के लोगों को सूचना दी। इसके बाद तोरवा पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

कड़ी मशक्कत के बाद ऋषभ कश्यप का शव बरामद कर लिया गया है, लेकिन अभिजीत तिर्की की तलाश अभी जारी है। रविवार सुबह से SDRF की टीम फिर से रेस्क्यू में लगी हुई है। तोरवा टीआई अभय सिंह बैस ने बताया कि युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और डैम में नहाने से बचने की अपील की है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *