पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे BJP नेता की स्कॉर्पियो ट्रक से भिड़ी, एक की हालत गंभीर

जयपुर। जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने सवाई माधोपुर से आ रहे भाजपा नेताओं की स्कॉर्पियो की ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसा  मंगलवार सुबह करीब 7 बजे हुआ। हादसे में नगर परिषद सभापति के पति सहित तीन नेता घायल हो गए।

एक्सीडेंट कुस्तला टोल के पास हुआ। तीन घायलों को सवाई माधोपुर के जिला हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। वहीं, एक घायल को जयपुर रेफर किया गया है। आपको बता दे, कि पीएम मोदी  जयपुर के दादिया में भजनलाल सरकार के एक ‘वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। मोदी आज ‘पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट’ का शिलान्यास करेंगे।

सुबह 6 बजे जयपुर के लिए निकले थे

पुलिस के अनुसार- सवाई माधोपुर जिला भाजपा के 4 नेता जयपुर के लिए सुबह 6 बजे निकले थे। इनमें नगर परिषद की कार्यवाहक सभापति मेघा वर्मा के पति सुरजीत सिंह, जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया, भाजपा शहर मंडल उपाध्यक्ष अविनाश चौधरी और भाजपा कार्यकर्ता जयप्रकाश सांवरिया हैं।

नेताओं की स्कॉर्पियो की जयपुर की ओर से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि घायलों को स्कॉर्पियो से निकालने में काफी समय लग गया। गंभीर घायल दीनदयाल मथुरिया को सवाई माधोपुर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने जयपुर रेफर किया है। जिस ट्रक से हादसा हुआ, उसका चालक मौके से फरार हो गया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *