छत्तीसगढ़ विधानसभा में बीजेपी विधायक ने मंत्री को घोटाले में घेरा, सीजीएमएससी घोटाले पर उठे सवाल

गौण खनिज

रायपुर। विधानसभा में नौवें दिन CGMSC (छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन) द्वारा रिएजेंट खरीदी के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के बीच तीखी बहस हुई।

अजय चंद्राकर ने रिएजेंट खरीदी के संबंध में कई सवाल उठाए, जिसमें मांग पत्र, राशि और सप्लाई के दिन शामिल थे। इस पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि 453 करोड़ रुपए की रिएजेंट की खरीदी की गई थी। इसके जवाब में चंद्राकर को 792 और 495 पन्नों की जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मोक्षित कॉर्पोरेशन से हुई खरीदी में कई अनियमितताएं पाई गई। मंत्री के मुताबिक, आपूर्ति दस गुना अधिक दामों पर की गई, 700 मशीनें अभी तक चालू नहीं हो पाई हैं, और क्लोज मशीन की जगह ओपन मशीन दी गई। इसके अलावा, मांग और बजट से ज्यादा राशि की खरीदी की गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि विभागीय जांच में 15 अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई है, जिसमें दो बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। इन अधिकारियों और मोक्षित कॉर्पोरेशन के खिलाफ EOW (आर्थिक अपराध शाखा) जांच कर रही है और सप्लायर को जेल भेजा गया है। विभाग ने सभी दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) जारी कर दिया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *