BJP VS CONGRESS: कांग्रेस एक परिवार की पार्टी, वे अपने नेताओं का नहीं करते सम्मान: BJP

दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के समाधि स्थल का केंद्र सरकार द्वारा निर्णय लिए जाने के बाद बीजेपी प्रवक्ताओं ने कांग्रेस को घेरा है। बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस को एक ही परिवार की पार्टी बताया है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस  पर आरोप लगाया है कि वे लगातार महान नेताओं का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए राष्ट्रीय स्मृति स्थल बनाने का जो निर्णय लिया है, उसे स्वागत के योग्य बताया।

शहजाद पूनावाला ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा, कि प्रणब मुखर्जी देश के राष्ट्रपति रहे। प्रधानमंत्री मोदी सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। अब सरकार ने उनके स्मारक के लिए भूमि देने का निर्णय लिया है, यह निर्णय स्वागत योग्य है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस संकीर्ण मानसिकता वाली पार्टी है। वो अपने ही महान नेताओं का अपमान करता है। यह कांग्रेस के DNA में है, चाहे वह डॉ. भीमराव अंबेडकर हों, राजेंद्र प्रसाद हों या सरदार पटेल। कांग्रेस हर महान नेता का अपमान करती है।

मुखर्जी परिवार ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद बोला 

  • वहीं, प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनका परिवार कभी स्मारक की मांग नहीं करता था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने उनके पिता की धरोहर को सम्मानित करने के लिए यह पहल की।
  • प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने भी इस फैसले का स्वागत किया और इसे पश्चिम बंगाल, कांग्रेस और सभी के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद पत्र भेजेंगे।
  • शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्विटर पर भी पीएम मोदी से अपनी मुलाकात के बारे में लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उन्हें धन्यवाद दिया और उनका आभार व्यक्त किया। यह फैसला हमारे लिए बहुत खास है क्योंकि हमने कभी इसकी मांग नहीं की थी। यह मोदी जी का बेहद सराहनीय कदम है।
Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *