रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरु कर दी है। महापौर प्रत्याशियों के नाम पर बीजेपी के आला नेता प्रदेश प्रभारी के साथ चर्चा कर रहे है। बीजेपी सूत्रों के अनुसार महापौर के दावेदारों पर मंथन किया जा रहा है। 25 जनवरी को महापौर प्रत्याशी के नाम की घोषणा बीजेपी कर देगी।
बीजेपी नेताओं का कहना है कि उम्मीदवार का चयन कार्यकर्ताओं और जनता की राय के आधार पर किया जाएगा, ताकि चुनावी मैदान में पार्टी को जीत मिल सके। पार्टी ने महापौर पद के उम्मीदवार की घोषणा को लेकर एक विशेष बैठक भी बुलाने का निर्णय लिया है, जिसमें वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में उम्मीदवार का चयन होगा। बीजेपी के लिए यह चुनावी रणनीति आगामी नगरीय निकाय चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण मानी जा रही है।