भाजयुमो की संभागीय बैठक, नेताओं ने युवाओं को पार्टी नीतियां घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया

BJYM meeting, Bilaspur division, Rahul Tikriha, youth workers, organization expansion, booth level activism, BJP policies, Pawan Sai, Tokhan Sahu, Dharamlal Kaushik, Dharamjeet Singh, Bhupendra Savanni, youth front program, youth participation,

बिलासपुर। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा लगातार अलग-अलग जिलों और संभागों में बैठकें कर संगठन को सक्रिय कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज बिलासपुर में युवा मोर्चा की संभागीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन विस्तार, आगामी कार्यक्रमों और युवा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी पर विशेष चर्चा हुई।

बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक धर्मजीत सिंह, भूपेंद्र सवन्नी सहित कई पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। नेताओं ने बैठक में कहा कि युवा मोर्चा भाजपा की रीढ़ है और युवाओं को ही समाज और पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का काम करना होगा।

बैठक में यह भी बताया गया कि आने वाले समय में युवा मोर्चा बूथ स्तर तक सक्रिय रहेगा और संगठन को और मजबूत करेगा। प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय ने कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा और जोश के साथ सक्रिय रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं की भागीदारी से पार्टी का प्रभाव और मजबूती से बढ़ेगा।

इस संभागीय बैठक का मुख्य उद्देश्य पूरे संभाग के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को एकजुट करना और संगठन विस्तार की रणनीति तय करना था। बैठक में यह तय किया गया कि आगामी कार्यक्रमों में युवा मोर्चा न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि क्षेत्रीय स्तर पर भी सक्रिय भूमिका निभाएगा। यह कदम पार्टी की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ पार्टी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और समाज में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। इससे बिलासपुर संभाग में युवा मोर्चा की भूमिका और प्रभावशीलता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *