मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में पानी और जमीन के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। फास्टरपुर-सेतगंगा थाना क्षेत्र के दामापुर गांव में एक व्यक्ति की उसके ही खेत में बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान दरेश महिलांग के रूप में हुई है। यह घटना 11 जुलाई 2025 की सुबह की है, जब दरेश अपने खेत में पानी देखने गए थे।
पुलिस के अनुसार, दरेश का एक दिन पहले ही गांव के चार लोगों शैलेन्द्र महिलांग, लाभो महिलांग, सूरज महिलांग और एक नाबालिग से पानी रोकने के मुद्दे पर झगड़ा हुआ था। सभी आरोपी पहले से ही खेत के पास मौजूद थे और दरेश पर हमला करने की योजना बना चुके थे। खेत में पहुंचते ही शैलेन्द्र ने तब्बल, लाभो ने लाठी और सूरज व नाबालिग ने कुदरी से हमला कर दिया।
दरेश के बेटे अश्वनी ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन उसे भी धमकाया गया। गंभीर रूप से घायल दरेश को मुंगेली जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुंगेली साइबर सेल, सिटी कोतवाली और फास्टरपुर थाना की संयुक्त टीम गठित की। तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना के आधार पर 12 जुलाई को शैलेन्द्र कुमार महिलांग और लाभोराम महिलांग को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात स्वीकार की और पुरानी रंजिश व जमीन विवाद को इसकी वजह बताया। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दो कुदरी भी बरामद कर ली हैं और बाकी दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।